घाटशिला, जून 1 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के हरिनिया स्थित एसएफसी गोदाम पर अनाज खाने के लिए हाथियों का हमला थम नहीं रहा है। पिछले एक माह के दौरान हाथियों ने अनाज खाने के लिए कई बार गोदाम के शटर को तोड़ा है। रविवार को भी एक जंगली हाथी जंगल से निकल कर गोदाम के पास आ धमका। हाथी ने गोदाम का शटर तोड़ने का प्रयास किया। ग्रामीण जुट गए और ग्रामीणों ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया। विदित हो कि चाकुलिया- केरूकोचा मुख्य सड़क से करीब होने के कारण इस गोदाम पर अक्सर जंगली हाथी अनाज खाने के लिए हमला करते रहते हैं। इसके कारण इस सड़क पर आवागमन करने में जोखिम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...