घाटशिला, जनवरी 31 -- चाकुलिया नगर पंचायत के कमारीगोड़ा स्थित चाकुलिया टोला में श्री श्री हनुमान मंदिर निर्माण समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को हनुमान मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। पुजारी अरूप रतन राय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई। इस अवसर पर समिति के चंदन सीट, गौतम दास, मुन्ना भारती, रमेश भारती, जय भारती, राम दास मोदक, अभिजित दास, देवाशिष दास, बबन दत्ता, अमरजीत दास, निर्मल दास, जीत धल, खोकन चंद्र पाल, अपु सीट, विकाश खामराइ समेत अन्य उपस्थित थे। समिति के चंदन सीट ने बताया कि मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर दोपहर को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। शाम पांच बजे संपूर्ण सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। संध्या आठ बजे भंडारा का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...