घाटशिला, मई 25 -- चाकुलिया: चाकुलिया के पुराना बाजार निवासी दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी चंद्र कुमार मिश्रा की पुण्यतिथि बिहार - यूपी जागरण मंच के तत्वावधान में 26 मई को उनके आवास के पास मनाई जाएगी। यह जानकारी बिहार- यूपी जागरण मंच के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी चंद्र कुमार मिश्रा की पुण्यतिथि संध्या 5:30 बजे समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मंच के उपस्थित होकर स्वतंत्रता सेनानी चंद्र कुमार मिश्रा को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...