घाटशिला, नवम्बर 23 -- चाकुलिया: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित सोनाहारा कालिंदी टोला के करीब 12 परिवार स्वच्छ पेयजल के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। रेलवे की थर्ड लाइन से सटा यह टोला नगर पंचायत के पदाधिकारियों की उपेक्षा का दंश झेल रहा है।ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए टोले में स्थापित एकमात्र चापाकल पर निर्भर हैं। टोले की सोलर आधारित जल मीनार खराब पड़ी है। इसके कारण इससे पानी नहीं के बराबर निकल रहा है।इस समस्या से आंगनबाड़ी केंद्र के 30 बच्चे भी जूझ रहे हैं। उन्हें भी मजबूरन इसी चापाकल का पानी पीना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका खुकु रानी कालिंदी और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जल मीनार खराब होने से पानी की भारी किल्लत है।आश्चर्य की बात यह है कि इस टोले में पाइप लाइन से जलापूर्ति के लिए पाइप भी नहीं बिछाई गई है। टोला के विश...