घाटशिला, मई 7 -- चाकुलिया: बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक और साहसिक सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। यह कार्रवाई केवल एक सैन्य ऑपरेशन नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और स्वाभिमान का जीता-जागता प्रतीक है। पूरा देश इस वीरता और निर्णायक कार्रवाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। भारत सरकार और हमारी बहादुर सेना को हर नागरिक का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। आतंक के खिलाफ यह जंग किसी राजनीतिक विचारधारा की नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के स्वाभिमान और एकता की लड़ाई है, जिसमें हम सभी एक स्वर में साथ हैं। हम अपनी सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान पर गर्व करते हैं।

हिंदी...