घाटशिला, सितम्बर 11 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित सुभाष चौक के पास मेन रोड 12 सितंबर से 16 सितंबर तक बंद रहेगा। रेलवे द्वारा स्टेशन रोड पर चल रहे नाली और सड़क निर्माण कार्य के लिए यह कदम उठाया गया है। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने अंचल अधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचना दी है। पत्र में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान पुलिया निर्माण का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए सड़क को काटना ज़रूरी है। इस कारण यात्रियों और वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशाशन ने अंचल अधिकारी नवीन पुरती से अनुरोध किया गया है कि वे इस दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करें।‌ ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो। यात्रियों से अपील है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।‌

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...