घाटशिला, जुलाई 15 -- चाकुलिया: चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकुलिया- धालभूमगढ़ सड़क पर मंगलवार को एक पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 13 पुरुष, महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। इस वैन से ग्रामीण धालभूमगढ़ में आयोजित पहाड़ पूजा में शामिल होने जा रहे थे। घायलों में चाकुलिया के सोनाहारा, बीड़ी बस्ती, मौरबेड़ा,गोविंदपुर, चौठया निवासी ग्रामीण हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। एक घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...