घाटशिला, सितम्बर 15 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत में सोमवार को सीपीआई (एम) लोकल कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर पुराना बाजार स्थित डाक बंगला से जुलूस निकाला। जुलूस का नेतृत्व पार्टी के राज्य कमेटी के सदस्य स्वपन कुमार महतो ने किया। मुख्य बाजार सड़क से होकर यह जुलूस प्रखंड कार्यालय पहुंचा।इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा को विभिन्न मांगों से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा।सौंपे गये मांग पत्र में जंगली हाथियों से जान माल की क्षति से बचाव योजना सुनिश्चित करने, अबुआ आवास योजनाओं का लाभ सभी वास्तविक लाभ्यार्थियों के लिए सुनिश्चित करने तथा भ्रष्टाचार अनियमितता पर रोक लगाने,परेशानी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत सुनिश्चित करने, मनरेगा मजद...