घाटशिला, सितम्बर 17 -- चाकुलिया: चाकुलिया में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान बुधवार से शुरू हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित एक समारोह में प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक दिन अलग-अलग स्वास्थ्य गतिविधियां जैसे एनसीडी एवं टीबी स्क्रीनिंग, सिकल सेल जांच, किशोर स्वास्थ्य, एनीमिया जांच, एएनसी जांच, टीकाकरण, वेलनेस कार्यक्रम, पोषण संवर्धन तथा नमक व चीनी के सीमित उपयोग हेतु जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण का प्रसारण भी किया गया। ताकि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति ज...