घाटशिला, मई 28 -- चाकुलिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया के सभागार कक्ष में बुधवार को जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धावरिया की अध्यक्षता में सभी सीएचओ, एएनएम और बीटीटी के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। इस बैठक में एनसीड स्क्रीनिंग, एचएमआईएस,आरसीएच,एएन एमओएल और एल आईपी की एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की समीक्षा की गई। साथ ही कम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सीएचओ को कारवाई करने के लिए निर्देशित किया गया l साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 105 मरीजों का जांच कर दवाईयां दी गईं एवं एनसीडी स्क्रीनिंग, टीबी, लेप्रोसी के मरीजों की भी जांच की गयी। मौके पर जिला से दिलीप कुमार जिला डाटा प्रबंधक, डॉ राजीव लोचन महतो, डॉ नरेश बास्के, डॉ स्वाति कुमारी, सतीश कुमा...