घाटशिला, जून 3 -- चाकुलिया: चाकुलिया के अमलागोड़ा के पास वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे इको पार्क के पास स्थित नीरज मिश्रा की साबुन फैक्ट्री में मंगलवार को तीसरे दिन भी दो घुस आए और जमकर तोड़फोड़ की। दोनों जंगली हाथियों ने लगातार तीन दिनों से फैक्ट्री परिसर में भारी उपद्रव मचा रखा है। हाथियों द्वारा तोड़फोड़ करने से फैक्ट्री मालिक नीरज मिश्रा को भारी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि पहले जंगली हाथी रात में फैक्ट्री में घुसकर तोड़फोड़ करते थे। परंतु पिछले तीन दिनों से दिन में ही जंगली हाथी घुस आ रहे हैं और उत्पात मचा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...