घाटशिला, अगस्त 5 -- चाकुलिया: चाकुलिया अंतर्गत मालकुंडी पंचायत के सातकठिया स्थित जेएमकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) पार्टी कार्यालय में मंगलवार को शोक सभा आयोजित कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। गुरुजी की तस्वीर पर सदस्यों ने उसे पर पीटकर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट प्रार्थना की। पार्टी के सदस्यों ने कहा कि गुरुजी के निधन से सम्पूर्ण झारखंड मर्माहित है। झारखंड अलग राज्य के आंदोलन को और झारखंड के दबे कुचले लोगों की आवाज को उन्होंने एक मुकाम तक पहुंचाया।एक अत्यंत सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले गुरुजी ने ना सिर्फ झारखंड अलग राज्य के आंदोलन को आगे बढ़ाया बल्कि मुकाम तक पहुंचाया। लाखों लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने। उनके अधूरे सपने को मुकाम तक पहुंचाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्ध...