घाटशिला, जुलाई 27 -- चाकुलिया: चाकुलिया के प्रखंड संसाधन केंद्र में रविवार को सहायक अध्यापक संघ के जिला सचिव गोविन्द गोप की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के क्रम में उपस्थित सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने विधानसभा घेराव में रांची जाने की सहमति प्रदान दी। बैठक में कहा गया कि विधानसभा घेराव में चाकुलिया प्रखंड के सहायक अध्यापक छह अगस्त को सुबह पांच बजे चाकुलिया डाक बंगला से एक बस से रांची जाएंगे। इस बैठक में भीम चरण हांसदा, शिवनाथ बारीक,कालीपद गोप खेलाराम मुर्मू,शंकर नायेक,बाबूलाल सोरेन, कारान टुडू, अनिता बेरा,बुलुरानी महतो,गीता रानी महतो,लीलीरानी महतो,मालती रानी किस्कू,शिव शंकर गिरी,श्रीकान्त बारीक ,दीपक महतो सहित अनेक शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...