घाटशिला, मार्च 10 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत जामुआ पंचायत के खेजुरिया के ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा के माध्यम से नव कुमार दिगार को सर्वसम्मति से नया ग्राम प्रधान चयन किया गया। सोमवार को खेजुरिया हरि मंदिर के पास चौपाल में रंजीत नायक की अध्यक्षता ग्राम सभा आयोजित हुई। यहां के ग्राम प्रधान निखिल दिगार का विगत दिनों निधन हो गया गया था। उनके निधन के बाद रिक्त ग्राम प्रधान पद पर नया ग्राम प्रधान चयन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने अपनी परम्परा से प्रचलित रीति रिवाज के अनुसार दिवंगत ग्राम प्रधान निखिल दिगार के एक मात्र उत्तराधिकारी पुत्र नव कुमार दिगार को सर्वसम्मति से नया ग्राम प्रधान चुन लिया। चयन के बाद उपस्थित ग्रामीणों के साथ नव चयनित ग्राम प्रधान ने हमारी परंपरा - हमारी विरासत के तहत शपथ ग्रहण किया। ग्रामीण...