घाटशिला, मई 20 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मंगलवार को समारोह आयोजित कर प्रतियोगिता में विजयी रसोईयों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की प्रथम विजेता खाड़बंधा प्राथमिक विद्यालय की रसोईया जयंती मुर्मू को 1000 रूपये और प्रमाण पत्र तथा द्वितीय कोलबादिया मध्य विद्यालय की रसोईया छवि गोप को 500 नगद व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसअवसर पर मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक बीएस नायेक, शिक्षक गोविंद गोप,अरूण कुमार महतो, दिनेश कुमार माहली समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...