घाटशिला, जनवरी 22 -- चाकुलिया: नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सफाई कर्मियों के लिए आयोजित दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया।आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारियों को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच सर्टिफिकेट और आवश्यक सुरक्षा किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा और नगर प्रबंधक अनंत खलको उपस्थित रहे।ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के उपनिदेशक रवि रंजन द्वारा प्रदान किए गए इस प्रशिक्षण में सफाई व्यवस्था को आधुनिक मानकों के अनुरूप प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सफाई मित्रों को सूखा और गीला कचरा पृथक्करण की बारीकियों से अवगत कराया गया। साथ ही सफाई सुरक्षा चैलेंज के अंतर्गत व्यक्तिगत...