घाटशिला, जून 22 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क के किनारे मुर्गा के मांस बेचने और बीच सड़क पर मुर्गों के पंख और मांस के बेकार अवशेष फेंके जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं नगर पंचायत प्रशासन तमाशा देख रहा है। नया बाजार में रेलवे के अंडरपास से हवाई पट्टी जाने वाली सड़क पर मुर्गा मांस के विक्रेताओं ने खुलेआम बीच सड़क पर मुर्गो के पंख और मांस के बेकार अवशेष फेंक दिया है। रविवार की सुबह बीच सड़क पर मुर्गो के पंख और मांस के बेकार अवशेष देख कर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। एफसीआई के पास स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क और नागानल मंदिर के बीच सड़क पर बोरे में बंद मुर्गो के पंख और मांस के अवशेष पड़े हुए हैं। इससे आम राहगीरों और मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियां हो रही है। जानकारी के मुताबिक मुर्गा मांस के विक्रे...