घाटशिला, जनवरी 30 -- चाकुलिया: चाकुलिया- धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर कालियाम पंचायत के टीटीहा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जुगीतोपा पंचायत के माड़दाबांध निवासी सुदर्शन पंडा (30) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी गयी। 108 एंबुलेंस से घायल सुदर्शन पंडा का चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर नरेश बास्के ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झारग्राम रेफर कर दिया। सुदर्शन पंडा के भाई सोमनाथ पंडा ने बताया कि सुदर्शन घाटशिला स्थित अपने ससुराल से घर वापस आ रहा था। आने के दौरान सुदर्शन पंडा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...