घाटशिला, फरवरी 18 -- चाकुलिया: गर्मी की दस्तक शुरू होते ही सड़कों के किनारे झाड़ियों में लगायी जा रही आग से एक पेड़ मां के नाम रोपित पौधे सुरक्षित नहीं है। आग से झुलसे हुए दर्जनों पौधे चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में सड़कों के किनारे सहज ही देखे जा सकते हैं। वार्ड नंबर 10 में चांडिल बांयी मुख्य नहर से नागानल मंदिर होते हुए नगर पंचायत कार्यालय तक वन विभाग द्वारा कई माह पूर्व हवाई पट्टी जाने वाली सड़क के किनारे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण हुआ था। गैबियन से पौधों की घेराबंदी भी कराई गई थी। रोपे गए दर्जनों पौधे सड़क के किनारे झाड़ियों में विगत दिनों लगी आग से झुलस गए हैं। वहीं दर्जनों पौधे झाड़ियों से घिरे हुए हैं। सड़क के किनारे झाड़ियों में अगर आग लगी तो ऐसे तमाम पौधे भी झुलस जाएंगे। ‌दरअसल, वन विभाग द्...