घाटशिला, जुलाई 16 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत चाकुलिया - धालभूमगढ़ मुख्य सड़क से जोड़िसा से तीन सीमाना तक की सड़क संवेदक की लापरवाही और कार्य में लेट लतीफी से बरसात में दलदल में तब्दील हो गई है। सड़क अधूरी है और वर्षा होने पर इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। सड़क की इस बदहाली से कई गांव के ग्रामीण बारिश के मौसम में भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से स्वीकृत इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के तहत होना है। इस सड़क का निर्माण कार्य जेके इन्फ्राटेक द्वारा हो रहा है। सड़क का शिलान्यास 10 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामदास सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, दीपक बिरूआ, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने सरकार आप...