घाटशिला, मई 5 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना के थाना प्रभारी अखिलेश कुमार को पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा लाइन क्लोज करने के बाद सोमवार को थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी के बालू घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा। नदी में बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन नहीं हुआ। अवैध बालू से लदे ट्रैक्टरों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया। जबकि पूर्व में थाना क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर, बालीजुड़ी, चंदनपुर और खड़गबेड़ा घाटों पर दिन रात बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन होता था। सुबह से देर शाम तक बालू का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टरों द्वारा बालू का भंडारण किया जाता था। रात्रि में हाइवा से बालू को जमशेदपुर समेत अन्य शहरों में ले जाया जाता था। सिर्फ श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी के घाटों से 50 से अधिक हाइवा बालू की चोरी...