घाटशिला, अगस्त 4 -- चाकुलिया: सावन की सोमवारी को चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भगवान शंकर की पूजा अर्चना की गई। शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नागानल मंदिर में सुबह से ही पुरुष और महिला भक्त पूजा के लिए आने लगे। दोपहर तक यहां पूजा अर्चना के लिए पुरुष और महिला श्रद्धालु लाइन में खड़े रहे। विभिन्न गांवों से यहां कावड़िया भी पहुंचे और जलाभिषेक किया। यहां के प्रखंड कार्यालय के पास स्थित शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना की गई। प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत में गोटाशिला पहाड़ के शिव मंदिर में भी काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे और भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं के लिए यहां पर भंडारा आयोजित किया गया। भंडारा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। विभिन्न जगहों स...