घाटशिला, मई 28 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित शिल्पी महल परिसर में विगत रात्रि झारखंड बंगभाषी प्रचार समिति और शिल्पी महल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रविंद्र और नजरुल संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती और विशिष्ट अतिथि के रूप में तापस चटर्जी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक समीर मोहंती और तापस चटर्जी द्वारा रविंद्रनाथ ठाकुर और कवि नजरुल इस्लाम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। इस मौके पर कमेटी ने विधायक और तापस चटर्जी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में घाटशिला के गौरी कुंज की टीम के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और आनंद मार्ग स्कूल के बच्चों ने रव...