घाटशिला, दिसम्बर 6 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के चंदनपुर पंचायत के शाकाभांगा गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। विगत कई माह से गांव में स्थापित सौर ऊर्जा एकल ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजना के तहत स्थापित दोनों जल मीनार खराब है। ‌परंतु पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद जल मीनार की मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है। इसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गांव के ग्राम प्रधान मिहीराम सोरेन ने बताया कि वर्ष 2023 - 24 में उक्त दोनों योजनाएं स्थापित की गई थीं। दो एचपी का मोटर लगा था और 4000 लीटर क्षमता वाले टंकी का निर्माण हुआ था। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीना से दोनों जल मीनार खराब है। गांव में एकमात्र कुआं है। इसी कुआं से 64 परिवार पेयजल प्राप्त कर रहे ह...