घाटशिला, अगस्त 2 -- चाकुलिया: चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को राखी बनाओ, मेहंदी लगाओ और सावन परिधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के सचिव अमित भारतीय , मारवाड़ी महिला समिति की संगीता भारतीय,सरोज रूंगटा, सुनिता रुंगटा, वीणा रुंगटा, प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक ने सामूहिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के सचिव अमित भारतीय ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की पूजा करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए मनाया जाता है। सावन माह के दौरान सोमवार का दिन शुभ होता है और ऐसा माना जाता है कि यदि भक्त समर्पण के साथ भगवान शिव की पूजा करे तो भगवान शिव उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि पौराणिक कथाओं में वर्णन आता है कि इसी सावन मास में समुद्र मंथन किया गया ...