घाटशिला, दिसम्बर 22 -- चाकुलिया: चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाकुलिया में सोमवार को रामानुजन जी की जन्म जयंती के अवसर पर गणित क्विज आयोजित की गई । क्विज की शुरुआत प्रधानाचार्य कमलकांत प्रमाणिक ने दीप प्रज्वलित कर किया । प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीनिवास रामानुजन (जन्म 22 दिसंबर 1887 - मृत्यु 26 अप्रैल 1920) एक महान भारतीय गणितज्ञ थे। जिन्होंने बिना औपचारिक प्रशिक्षण के संख्या सिद्धांत और अनंत श्रृंखलाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उनके जन्मदिन पर भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। हमें भी इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए । तत्पश्चात कक्षा 2 से कक्षा 9 तक के बीच गणित क्विज आयोजित की गई। कक्षा 2 से लेकर 5 तक में प्रथम स्थान पर बहन रीमा ग्रुप , द्वितीय स्थ...