घाटशिला, अगस्त 4 -- चाकुलिया: चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को अग्निशामक के सेफ्टी ऑफिसर गौतम कुमार और शिव शंकर यादव ने बच्चों के बीच आग बुझने की विभिन्न विधियों को व्यवहारिक रूप से बताया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आग को तीन भागों में बांटा गया है।वर्ग ए में ज्वलनशील पदार्थ जैसे लकड़ी, गत्ता, कागज, कपड़ा, टायर आदि की आग शामिल है।वर्ग बी में ज्वलनशील तरल पदार्थ जैसे ईंधन, गैसोलीन, केरोसिन, श्वेत-स्पिरिट आदि शामिल हैं। वर्ग बी में ही ज्वलनशील गैसें जैसे इथेनॉल, प्रोपेन, ब्यूटेन, एसिटिलीन, आदि शामिल हैं।वर्ग सी में विद्युत आग शामिल है । उन्होंने आग बुझने के तरीकों को बताते हुए कहा कि छोटी आग को गीले कंबल या बोरी से बुझाया जा सकता है। यह ऑक्सीजन को जलती हुई सामग्री तक पहुँचने से रोकता है। कभी-कभी आग बुझाने...