चाईबासा, अगस्त 29 -- चाकुलिया: 27 को जमशेदपुर में आयोजित सर दोराबजी टाटा इनविटेशन कराटे चैंपियनशिप 2025,अंडर 10 में चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की कक्षा पंचम के छात्र अंकित पोलाई ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है। शुक्रवार को विद्यालय के वंदना सभा में प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक द्वारा अंकित पोलाई को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के संरक्षक रवि झुनझुनवाला सहित अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...