घाटशिला, मई 27 -- चाकुलिया: चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 48 भैया और बहन इस वर्ष परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 44 भैया बहन प्रथम श्रेणी, 4 भैया द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के भैया विकास महतो एवं भैया रौनक मंडल में 90% 450 अंक लाकर विद्यालय के टॉपर बने। विकास महतो ने हिंदी में 89, अंग्रेजी में 89, गणित में 95, विज्ञान में 93, सामाजिक विज्ञान में 83 अंक प्राप्त किए। रौनक मंडल ने हिंदी में 90, अंग्रेजी में 87 गणित में 96, विज्ञान में 89, सामाजिक विज्ञान में 89 अंक प्राप्त किया। नरेन दास 88.6% 443 अंक हिंदी में 77, अंग्रेजी में 84, गणित में 92, विज्ञान में 97, सामाजिक विज्ञान में 82 अंक लाकर द्वितीय टॉपर बने । और प्रकाश महतो 88.2 441 अंक ने हिंदी में 76...