घाटशिला, दिसम्बर 17 -- चाकुलिया: चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में" सप्तशक्ति संगम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अतिथियों ने मां सरस्वती, भारत माता एवं ओंकार के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चाकुलिया शाखा के प्रमुख दीदी गंगा बी के उपस्थित हुई। वहीं वक्ता के रूप में जमशेदपुर से आयी रिंकु कुमारी एवं रिंकी सिंह उपस्थित हुईं। वक्ताओं ने अपने उदबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मातृ शक्ति का जागरण हेतु पूरे भारतवर्ष में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से पंच परिवर्तन- स्व का बोध, सामाजिक समरस...