घाटशिला, अक्टूबर 15 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। प्रखंड के अनेक गांवों में सोलर आधारित जल मीनारें खराब है और ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत जंगल बचाओ अभियान के अग्रणी नेता शहीद साबुआ हांसदा के गांव बामनडीह में सोलर आधारित जल मीनार पिछले 14 माह से खराब है और ग्रामीण पेयजल के लिए परेशानियां झेल रहे हैं। विगत 12 सितंबर को शहीद साबुआ हांसदा का शहादत दिवस मनाया गया था। झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा के बड़े नेताओं का जुटान हुआ था। मगर इस अवसर पर भी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने शहीद के गांव की जल मीनार को दुरुस्त नहीं किया। जल मीनार खराब रहने के कारण करीब 35 परिवार पेयजल के लिए परेशानी झेल रहे हैं। ग्रामीण पुराने कुआं या फिर किसी के निजी समरस...