घाटशिला, फरवरी 16 -- चाकुलिया: चाकुलिया के पिताजुड़ी मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को शहीद दिलीप बेसरा की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। यह रक्तदान शिविर पिताजुड़ी रक्तदान आयोजन समिति के तत्वावधान में कुड़मी संस्कृति विकास समिति, झारखंड के सौजन्य से आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन पंचायत की मुखिया मादो टुडू शिक्षाविद् कमरुज्जान खान, कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो, पिताजुड़ी रक्तदान आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहसिन खान, सचिव तुषार महतो, संरक्षक लुगू सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साह से भाग लिया। समाचार लिखे जाने तक 100 यूनिट रक्त संग्रह हुआ था। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों के अलावे चन्दन गोस्वामी, शेख गुलाब,पियूष महतो, रहिम मल्लिक, बासुरूद्दीन खान, ...