घाटशिला, अप्रैल 29 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा पंचायत के भालुकबिंदा के स्मारक स्थल पर आगामी 15 मई को शहीद चानकु महतो स्मारक समिति के तत्वावधान में स्वतंत्रता आंदोलन और हूल विद्रोह के नायक शहीद चानकु महतो का 169 वां शहादत दिवस मनाया जाएगा। स्मारक स्थल पर शहीद चानकु महतो की मूर्ति का अनावरण होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समिति के पदाधिकारी गांवों में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर शहीद चानकु महतो की जीवनी पर प्रकाश डाल रहे हैं और शहादत दिवस तथा मूर्ति अनावरण समारोह में समारोह में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। यह अभियान देर रात तक चल रहा है। विगत सोमवार की शाम से देर रात तक प्रखंड के जीरापाड़ा, बहादुरपुर, बालीबांध, बालीदुमा समेत अन्य गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठ...