घाटशिला, जुलाई 23 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में पुराना बाजार में धर्मशाला रोड स्थित शनि मंदिर में 24 जुलाई को शनि देव बाबा का जन्मोत्सव सह मंदिर का वार्षिक पूजा अनुष्ठान धूमधाम से मनाया जाएगा और कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस महोत्सव को लेकर मंदिर का रंग रोगन हो रहा है। भव्य पंडाल का निर्माण हो गया है। मंदिर के पुजारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि 24 जुलाई को सुबह 8:00 बजे शनि बाबा का स्नान और श्रृंगार होगा। 10:00 बजे से पूजा अनुष्ठान होगा और 12:00 बजे नव ग्रह हवन होगा। दोपहर 1:00 बजे आरती होगी और 1:30 बजे पुष्पांजलि होगी। 3:00 से महाप्रसाद का वितरण होगा। संध्या 7:00 बजे से भंडारा आयोजित होगा। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...