घाटशिला, जून 4 -- चाकुलिया: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत चाकुलिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार के निर्देश पर प्लास्टिक के उपयोग को नहीं करने और प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए एक शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। शपथ के बाद एक रैली निकाली गई। यह रैली नगर पंचायत कार्यालय से निकल कर नया बाजार के मुख्य पथ होते हुए वापस कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुई। इस रैली में प्लास्टिक का उपयोग न करने और पर्यावरण की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर कनीय अभियंता मीता राय, हरिमोहन पानिका, वीरेंद्र उरांव, रेणुका महतो, असीम नाथ, अरुण महतो समेत स्वयं सहायता समूह की अनेक महिलाएं उपस्थित थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...