घाटशिला, जून 5 -- चाकुलिया: मारवाड़ी युवा मंच चाकुलिया संकल्प शाखा ने गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र महतो, शिक्षक राजीव लोचन भुई, उमाशंकर पाल,शंकर कुमार महतो,प्रसाद मन्ना, जूही कुमारी, अंजू कुमारी, सायंती पालित, नेहरा खलखो कुमारी, सुभाषीस पाल,अमित दत्त, बहादुर हांसदा, सुराई हांसदा, राकेश रजक दिनेश कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, रश्मि सिंह और विद्यार्थी उपस्थित थे। पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत में वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं गणमान्यों के बीच शाखा अध्यक्ष ने पर्यावरण जागरूकता, स्वच्छता अभियान, ग्रीन सेल्फी, जंगलों में पेड़ों की कटाई रोकने एवं अधिकाधिक पौधे लगाने आदि का संदेश दिया। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के उद्देश्...