घाटशिला, जुलाई 15 -- चाकुलिया: नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुरारी लाल शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर पंचायत के नगर प्रशासक चंदन कुमार से पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की। मुरारी लाल शर्मा ने प्रशासक से बरसात के मद्देनजर बाजार की सभी नालियों की साफ सफाई अविलंब करने, नालियों में एंटी लार्वा केमिकल और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने,शाम के समय फागिंग की व्यवस्था करने,मुख्य सड़क में लगी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करने,गणेश रुंगटा की राइस मिल से बासु रुंगटा की राइस मिल तक बनाई गई पीसीसी पथ की जांच करने की मांग की। इस मौके पर रविंद्र नाथ मिश्रा, अभिषेक मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...