घाटशिला, जुलाई 19 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शनिवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुरारी लाल शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विभिन्न मांगों को लेकर अंचल अधिकारी नवीन पुरती को ज्ञापन सौंपा।कांग्रेसियों ने सीओ से सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही। ज्ञापन में सावन के पवित्र महीने को देखते हुए खुले आम बिक रहे मांस-मुर्गा और मछली की दुकानों को उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए अभिलंब हटाने, नागानल मंदिर के पीछे स्थित सरकारी तालाब की बंदोबस्ती करने की बात कही गई है।इस मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुरारी लाल शर्मा, नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिला महामंत्री रबिंद्र नाथ मिश्रा, जिला सदस्य अभय मोहंती, महा सचिव शिव शंकर पात्र, महेंद्र पात्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...