घाटशिला, दिसम्बर 9 -- चाकुलिया: मंगलवार को शून्य काल के दौरान सदन में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने पूरे राज्य की स्वास्थ्य साहियाओं से जुड़ी बड़े विषय को आसन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखकर सरकार से मांग की है कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में महज दो हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि में कार्यरत स्वास्थ्य साहियाओं को बीते अगस्त माह से मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है। यह न्यायोचित प्रतीत नहीं होता है। सरकार से विधायक ने मांग की है कि स्वास्थ्य सहियाओं को मंईयां सम्मान का समुचित लाभ की व्यवस्था की जाए। ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लाभ लेकर लाभान्वित हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...