घाटशिला, जुलाई 5 -- चाकुलिया: चाकुलिया के चालुनिया पंचायत स्थित पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे जयनगर के पास शनिवार को परंपरा के मुताबिक कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा धूमधाम से हुई। पूजा अर्चना के लिए तीन राज्यों के हजारों श्रद्धालु जुटे। बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार मोहंती और पूर्व विधायक सह झामुमो के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी भी पूजा अर्चना के लिए कान्हाईश्वर पहाड़ पहुंचे। दोनों पहाड़ पर स्थित पूजा स्थल पर गए और पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। विधायक ने कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा को लेकर विधि व्यवस्था की भी जानकारी ली। इस मौके पर मुखिया शिव चरण हांसदा, साहेब राम मांडी, गौतम दास, विशाल बारिक समेत झामुमो के अनेक समर्थक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...