घाटशिला, जुलाई 10 -- चाकुलिया: चाकुलिया डाकबंगला के पास स्थित विधायक कार्यालय में गुरुवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने नियुक्त सभी विभाग के प्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक की। विधायक ने सभी को जन समस्याओं को लेकर सजग रहने एवं उस पर त्वरित पहल करते हुए उनके समाधान में सहयोग करने का आदेश दिया। उन्होंने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर कर्ण सत्यार्थी द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में समस्या निराकरण दिवस के दिन सभी विभाग के प्रतिनिधियों को प्रशासन एवं जनता की जन समस्याओं को लेकर उनके समाधान में सहयोग करने की बात कही। इसके लिए सभी प्रतिनिधि प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे तक प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूर उपस्थित रहें। बैठक में प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बीस सूत्री...