घाटशिला, मार्च 21 -- बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर मोहंती ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से शुक्रवार को उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में मुलाकात कर चाकुलिया तथा बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के पदस्थापन की मांग की। उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र एक सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र है, जहां से जिला अस्पताल तथा अनुमंडल अस्पताल की दूरी क्रमशः 90 तथा 40 किलोमीटर है। विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिशु रोग चिकित्सक एवं स्त्री रोग चिकित्सक के नहीं होने के कारण लोगों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय कर घाटशिला या जमशेदपुर जाना पड़ता है। उक्त विधानसभा क्षेत्र में कोई निजी चिकित्सालय भी नहीं है, जहां स्त्री रोग या शिशु रोग का इलाज हो सके। ऐसी स्थिति में विधानसभा क्षेत्र में स्थित चाकुलिय...