घाटशिला, जुलाई 4 -- चाकुलिया: बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए उत्पन्न हो रही बिजली समस्या के समाधान को लेकर बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने चाकुलिया स्थित अपने कार्यालय में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं विभिन्न इलाकों में विद्युत से सबंधित कार्य कर रही एजेंसियों के साथ बैठक की इसमें सर्वप्रथम एजेंसियों को निर्देशित किया कि अविलंब 11000 के वैसे सभी तार जिनमें अभी तक केवल तार नहीं लगे हैं उन्हें अविलंब बदलने की जरूरत है को बदलें। लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर लगाने और जले हुए ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के भीतर बदलने का विधायक समीर मोहंती ने विभाग को आदेश दिया। विधायक ने कहा इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दास्त की जाएगी। ट्रांसफार्मर जलने के ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे तक इंतजार किया जा सकता है। सभी लाईन मै...