घाटशिला, मई 22 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु पंचायत के आंधारिया गांव के पास धालभूमगढ़ -बेंद मुख्य सड़क पर गुरुवार की भोर करीब तीन बजे चाकुलिया की तरफ से धालभूमगढ़ जा रहे आलू से लदा एक 12 चक्का वाहन संख्या डब्लूबी 33बी 9941 की टक्कर से सड़क किनारे दो लोगों के घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। वहीं एक बिजली का खंभा तोड़ गया और तीन खंभा क्षतिग्रस्त हो गये। इस घटना में दोनों परिवार के लोग बाल -बाल बच गए। सूचना पाकर विधायक समीर कुमार मोहंती घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। विधायक ने दूरभाष पर सीओ नवीन पुरती और थाना प्रभारी संतोष कुमार को कहा कि ट्रक मालिक से मुआवजा जल्द से जल्द उपलब्ध कराए। विधायक ने बिजली विभाग के एसडीओ को जल्द से जल्द ट्रक से टूटे बिजली के खंभे को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...