घाटशिला, मई 19 -- चाकुलिया: विधायक समीर कुमार मोहंती ने सोमवार को चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय से नदारद पाए गए। विधायक ने प्रखंड और अंचल के रजिस्टर को देखा। निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि कोई व्यक्ति चार साल से किसी काम के लिए प्रखंड कार्यालय आ रहा है। परंतु व्यक्ति का काम नहीं हो रहा है। इसको लेकर विधायक भड़क गए और सीआई कलेन्द्र बेदिया को फटकार लगाई। मौके पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि सरकार घर जा कर काम कर रही है। परंतु प्रखंड और अंचल कार्यालय में लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने डीडीसी अनिकेत साचान को दूरभाष पर कहा कि अंचल कार्यालय में डाटा एंट्री का काम काफी विलंब से होता है। रामानंद सिंह कुंटिया नामक कर्मचारी अपने मन के मुताबिक कार्यालय आते हैं। ...