घाटशिला, जुलाई 13 -- चाकुलिया: विधायक समीर कुमार मोहंती ने रविवार को कल्याण विभाग के तहत एसएलएडी घाटशिला द्वारा ससंचालित चाकुलिया प्रखंड के अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय आंधारिया का औचक निरीक्षण किया। विधायक विद्यालय की छात्रों के भोजन, साफ सफाई, उपस्थिति, शौचालय और शिक्षकों की संख्या की जांच की। छात्रावास में 60 में से 42 बच्चे उपस्थित थे। बच्चों ने शिकायत की कि मेनू के हिसाब से भोजन नहीं दिया जाता है। पौष्टिक आहार भी नहीं दिया जाता है। विधायक ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। विधायक ने छात्रावास, शौचालय और किचेन का निरीक्षण किया। विधायक ने उपस्थित छात्रों से पूछताछ की। छात्रों ने विधायक से कहा कि हमें फल नहीं दिए जाते हैं। उसके बाद विधायक ने प्रधानाध्यापक राधा मोहन प्रसाद से इसकी जानकारी ली। विधायक ने प्रध...