घाटशिला, फरवरी 18 -- चाकुलिया: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने राज्य सरकार से विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन का नियमित भुगतान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान नियमित न होने के कारण बुजूर्गों को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। डॉ गोस्वामी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा चुनाव पूर्व किसानों से 3200 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदने के वादे को पूरा करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों की कठिनाईयों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। वे मंगलवार को चाकुलिया के सम्पर्क कार्यालय में भाजपा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जिला मंत्री शतदल महतो ने की। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह उपस्थित हुए। बैठक में संगठन को बूथ एवं पंचायत स्तर पर मजबूत ...