घाटशिला, अगस्त 3 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित बीआरसी कार्यालय के पास रविवार को विद्यालय रसोईया - संयोजिका संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन संघ की जिला सचिव सुमित्रा कर्मकार ने किया। बैठक में सुमित्रा कर्मकार ने कहा कि सरकार विद्यालयों में रसोईया का काम करने पर हमें 2000 रूपये प्रतिमाह मानदेय दे रही है। वहीं सरकार बगैर काम किये महिलाओं को 2500 रुपए दे रही है। बैठक में रसोईया का मानदेय बढ़ाने, सभी रसोइयों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ अविलंब देने,सभी को प्रतिमाह सरकारी मजदूरी दर से मानदेय का भुगतान करने समेत अन्य प्रमुख मांगों पर चर्चा की गई। वहीं रसोइयों के लिए पांच लाख रुपए तक नि: शुल्क बीमा कराने की मांग की गयी। इस बैठक में नियति हेंब्रम, सबिता सोरेन, अंजली पात्र, काकुली कालिंदी, ज्योत्स्ना महतो,...