घाटशिला, फरवरी 23 -- चाकुलिया: चाकुलिया के अमलागोड़ा में निर्माणाधीन इकोलॉजिकल पार्क का वन विभाग के अंधिकारियों ने रविवार को निरीक्षण किया। वन विभाग के पीसीसीएफ शशि कर सामंता,आरसीसीएफ स्मिता पंकज और डीएफओ सबा आलम अंसारी ने पदाधिकारियों के साथ एकोलॉजिकल पार्क का निरीक्षण किया। पीसीसीएफ शशि कर सामंता और आरसीसीएफ स्मिता पंकज ने रेंजर दिग्विजय सिंह से इकोलॉजिकल पार्क की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर चाकुलिया के प्रभारी रेंजर दिग्विजय सिंह और घाटशिला के रेंजर विमद कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...