घाटशिला, जुलाई 10 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत के तहत वन भूमि पर पीसीसी निर्माण करवाने का आरोप है। इसकी जांच कर कर्रवाई करने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मुरारी लाल शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रेंजर के नाम वन विभाग के लिपिक तापस राय को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि गणेश रुंगटा की राइस मिल से वासुदेव रुंगटा की राइस मील तक नगर पंचायत प्रशासन के तहत पीसीसी पथ का निर्माण करवाया गया है। यह भूमि वन भूमि है। कहा गया है कि वन भूमि पर पीसीसी निर्माण करवाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया है अथवा नहीं, यह स्पष्ट किया जाए। अगर अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है तो जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने के मौके पर कांग्रेस...